नैनीताल –जिला प्रशासन ने शुरू किए भूस्खलन क्षेत्र में बचाव कार्य

0
209

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल में मकान गिरने के बाद प्रशासन अब सख्त हो गया है। पूरी पहाड़ी में खतरे को देखते हुए 150 मकान ऐसे हैं जो अवैध तौर पर बने हैं जिनको प्राधिकरण ने नोटिस दिया था। संवेदनशील पहाड़ी पर बने इन मकानों पर सुनवाई के बाद मामले को निस्तारित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा सुरक्षा के मद्देनजर भूस्खलन क्षेत्र में फिलहाल प्रशासन ने जीओ बैग लगाकर बचाव  कार्य शुरू किए हैं। भू वैज्ञानिकों ने भी पूरे इलाके का सर्वे किया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। डीएम नैनीताल ने बताया कि कई साल पहले इस पहाड़ी को असुरक्षित जोन में रखा गया था बावजूद इसके निर्माण होता रहा है। जो मकान डेंजर जोन में हैं उनको खाली करवाया जा रहा है और अन्य इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है।