रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां सिसैया बंधा, बकुलिया, खिलाड़िया, सहित अन्य गांवों में आज सुबह 4 बजे के लगभग भरभरा बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई l भारी ओलावृष्टि से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। आज तड़के कई स्थानों पर करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोगों के घर की छतों का नुकसान भी हुआ है। वहीं ग्रामीण अजय विश्वास ने बताया कि अचानक सुबह में हुई बरसात के साथ ओलावृष्टि से सारे घर का सामान भीग गया , उनके घर की छत कई जगह से टूट गई है, वही उनका खासा नुकसान हुआ है। ऐसे ही और कई घरों में जो पुरानी चादर थी सारी टूट गई है जिससे गरीबों का सारा सामान भीग कर नुकसान हो गया। वहीं इस दौरान ग्रामीण बगुलिया बिपिन कुमार ने बताया कि ये जो ओलावृष्टि हुई है इससे लोगों का खासा नुकसान हुआ है,वहीं उन्होंने लोगों के घरों को चिन्हित कर सरकार से मदद के दिलाने की बात कही है । इस दौरान कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि नहीं हुई केवल बारिश हुई है ।