रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – आज विश्व मजदूर दिवस है और आज के दिन भी कई मजदूर लॉक डाउन की वजह से नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में भूखे रहने की कगार पर है। बीते 22 मार्च से लॉक डाउन के बाद ये सभी मजदूर नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में फंसे हुए हैं। बिहार मूल के मजदूर लॉक डाउन की वजह से काफी परेशान है, बिहार मूल के यह मजदूर लॉक डाउन के बाद नैनीताल के पंगोट, मुक्तेश्वर, धानाचुली समेत आसपास के गांवों में फंसे हुए हैं कई ऐसे भी मजदूर है जिनको मात्र एक समय का खाना मिल रहा है ऐसा ही एक मजदूर है मजनू अहमद जो बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला है और नैनीताल में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन लॉक डाउन की वजह से आज उसके सामने 2 जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है मजनू बताते हैं कि हर रोज मजदूरी का पैसे कमाते थे जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था लेकिन आज लॉक डाउन के बाद से उनकी दिहाड़ी मजदूरी का काम पूरी तरह से बंद हो गया है, जिस वजह से उनको काफी दिक्कतें हो रही है और जो पैसे उनके पास थे अब वह भी खत्म हो चुके हैं जिससे उनके सामने आने वाले समय में खाना खाने का संकट खड़ा हो गया है l
वही अपने परिवार से दूर रह रहे इन मजदूरों की आंखों में अब अपनों से बिछड़ने का गम है और अब अपनों की याद में इन मजदूरों की आंख में केवल आंसू है l मजदूरों का कहना है कि उनके परिवार के लोग भूखे हैं, क्योंकि जब वह नैनीताल से उनके लिए पैसे भेजते थे तब जाकर उनका परिवार अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करता था लेकिन आज उनके पास खुद के खाने के लिए पैसे नहीं है तो अपने परिवार की मदद कैसे करें बस यही सोचकर अब इन मजदूरों की आंख में आंसू हैं । वहीं मामले में नैनीताल के एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि गुरुद्वारा समिति समेत प्रशासन के द्वारा ऐसे भूखे मजदूरों की नियमित रूप से मदद की जा रही है।