किशोर सिंह / अजमेर – यहाँ स्वच्छ्ता और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए इको फ्रैंडली गणेश भगवान् की प्रतिमाओं का निशुल्क रूप से अजमेर वासियों को वितरण किया गया और सन्देश दिया गया कि प्लास्टर और पेरिस से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को ना ख़रीदें जिससे पर्यावरण और विसर्जन के समय पानी दूषित ना हो इसका खास ख़याल रखा जाए l इस मौके पर पार्षद नीरज जैन ,पार्षद चंद्रेश सांखला , व चित्रकुट धाम के उपासक भी मौजूद रहे l इस वितरण पर श्रद्धालुओ ने मिट्टी की गणेश प्रतिमायें ली और सभी को इसके लिए जागरूक किया यह एक अच्छी पहल है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ्ता अभियान की अलख चारों ओर नजर आई l