अजमेर दरगाह शरीफ में पहुंचे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री देश और तरक्की के लिए मांगी दुआ

0
77

रिपोर्ट -किशोर सिंह /अजमेर -हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को अजमेर पहुंचे l  चौटाला ने अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी देकर अकीदत के फूल चादर पेश किए और देश एवं प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने के लिए देश एवं विदेश के बड़े निवेशक आ रहे हैं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने दरगाह में जियारत कर देश और तरक्की के लिए दुआ मांगी वहीं चौटाला ने कहा कि बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी जिसके लिए रेवेन्यू विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है l

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम एक मजबूत और बेहतर राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि अमृत काल में हम अपनी उपलब्धियों को समेकित करके, उसकी मजबूत नींव पर हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकते हुए सितारे के रूप में उभरा है और साथ ही हरियाणा भी राष्ट्र के आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में तीन बार बेमौसम बारिश हुई है जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है जिसको लेकर लगातार सर्वे किया जा रहा है वहीं उन्होंने राजस्थान सरकार में चल रही अंदरूनी खींचतान के सवाल पर कहा, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है वह पहले अपने रोडे खत्म करें और कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे l