अजमेर – केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा की जोरदार स्वागत की तैयारी

0
110

रिपोर्ट – किशोर सिंह / अजमेर – कल दिनाँक 20 अगस्त 2021 को केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं श्रम रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा अजमेर में रहेगी l
भूपेन्द्र यादव के राजस्थान प्रवास के दौरान 20 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे जयपुर से प्रस्थान करेंगे ,बगरु,महला,दूदूँ से 10:45 बजे बांदरसिंदरी,11 बजे पाटन,11:10 पर किशनगढ़ टोल, 11:25 -नया बस स्टैंड किशनगढ़,11:30 बजे आर.के कम्युनिटी सेंटर किशनगढ़, दोपहर 12:30 बजे आर के कम्यूनिटी कम्युनिटी सेंटर से रवाना होकर दोपहर 12:45 पर हरमाड़ा चौराहा,1 बजे किशनगढ़ मार्बल असोसीएशन, 1:15 पर लघु उद्योग भारती व एवरशाइन मार्बल,1:45 पर आरके मार्बल, 2 बजे गेगल टोल,2:15 पर गगवाना,2:30 बजे पैराडिजो,2:40 – घूघरा,3 बजे कायड चौराहा, 3:15 ममता मिष्ठान फार्म हाउस , 3:30 -जनाना हॉस्पिटल चौराहा, दोपहर 3:45 पर होकरा, 3:30 पर जनाना हॉस्पिटल चौराहा,3:45- होकरा,साय 4 बजे कानस बूढ़ा पुष्कर ,सायं 4:30 -पुष्कर सरोवर, 5 बजे ब्रह्मा मन्दिर,5:15 बजे चुंगी चौकी, 5:30 बजे महाराणा प्रताप स्मारक,5:45 पर रीजनल कॉलेज चौराहा, 6:30 बजे गुप्ता पान वैशालीनगर,6:10 शिव मंदिर रेम्बल रोड़, 6:30 बजे पंडित दीनदयाल स्मारक होते हुए जवाहर रंगमंच पर नागरिक अभिनंदन समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे l

भूपेंद्र यादव के अजमेर प्रवास को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है,भाजपा सहित उनके मित्र परिचित व आमजन उनके स्वागत को तैयार है अजमेर के अधिकांश जन से उनका सीधा जुड़ाव रहा है,उनके अजमेर आगमन को लेकर युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी उनके स्वागत को तत्पर है अजमेर शहर के हर चौराह व मार्ग पर उनके स्वागत बैनर ही नजर आ रहे है, सभी प्रमुख चौराहों पर भाजपा के झंडे लगे हैं, अजमेर से ही संघर्ष ही सफलता का सफर प्राप्त करने वाले भूपेंद्र यादव के स्वागत हेतु अजमेर में तथा उत्साह देखने को मिल रहा है हर जन अपनी खुशी का इजहार करने हेतु यादव के पुष्प वर्षा माला, साफा से भव्य स्वागत करना चाहता है, इस हेतु भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा भी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों नेताओं, मंडलों, मोर्चा, प्रकोष्ठओ के सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई l
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा ने कहा कि भूपेन्द्र यादव की यह यात्रा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणा है कैसे यादव ने अजमेर से संघर्ष प्रारम्भ कर आज देश की केंद्रीय राजनीति में सफलता प्राप्त की है, यह सफलता संगठन के प्रति ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से किए गए कार्य का ही परिणाम है l

सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा 7 वर्ष में किए गए जनकल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना व आमजन का मोदी सरकार के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य के लिए आमजन से आशीर्वाद प्राप्त करना है l

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि यादव के राजस्थान प्रवास के दौरान हर जगह भव्य स्वागत हुए हैं उसी क्रम में अजमेर में उनका स्वागत ऐतिहासिक रहेगा क्योंकि अजमेर से उनका जुड़ाव व आत्मीय स्नेह रहा है l

दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि हम सब अजमेर के अपने लाडले श्री भूपेंद्र यादव के स्वागत के लिए तैयार हैं व हम सभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद भी देना चाहते हैं कि उन्होंने अजमेर को विशेष स्थान देते हुए अजमेर के भूपेंद्र यादव को केंद्र मे कैबिनेट मंत्री बनाकर अजमेर का गौरव बढ़ाया है l