मुंबई – पूछा ना जिंदगी में किसी ने दिल का हाल.. अब शहर भर में जिक्र मेरी खुदकुशी का है

0
445

मुंबई – मुंबई में रविवार को पटना के पास के छोटे से गांव से सपने संजोकर
बॉलीवुड में पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई l होनहार कलाकार की
आत्महत्या को लेकर लोगों में रोष पनप रहा है कि दम घुटने से एकदम मौत तो
हो गई लेकिन जो काफी समय से दिमाग पर प्रेशर था उसका क्या जो धीरे धीरे
स्लो प्वॉयसन उसे दिया गया उसका जिम्मेदार कौन है  l सुशांत सिंह के भाई
ने भी आज मीडिया के सामने बताया कि इतनी छोटी सी उम्र में सुशांत इतना
आगे बढ़ गया था तो बड़े  बड़े कलाकारों को डर लगने लगा था l मीडिया और सोशल
मीडिया पर हर कोई बता रहा है कि बॉलीवुड में गैंग बने हुए हैं जो इतनी
आसानी से किसी छोटे और नए व्यक्ति की एंट्री नहीं होने देते हैं जैसे कि
कंगना रनौत ने कहा कि रैंक होल्डर का दिमाग इतना कमज़ोर नहीं हो सकता, ये
सुसाइड नहीं प्लैन्ड मर्डर था l

सुशांत ने टी वी कलाकार से शुरुआत की और जी तोड़ मेहनत करके बॉलीवुड में
खास जगह तो बना ली, लेकिन महाभारत के अभिमन्यु की तरह उस चक्रव्यूह में
फंस गए l अपनी फिल्म छिछौरे के जरिये आत्महत्या को गलत बताने वाला सुशांत
खुद ही आत्महत्या कर लेगा यह बात किसी के गले उतर नहीं रही है l मीडिया
में आ रही  खबरों के अनुसार सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म खा गया l
बॉलीवुड को चंद घरानों ने हथिया रखा है l देश के छोटे गांव, शहरों से
बॉलीवुड की दुनिया में आने वाले अनगिनत लड़के-लड़कियां जी तोड़ मेहनत
करके कुछ मुकाम हासिल करना चाहते हैं लेकिन वहां बैठे आकाओं की रजामंदी
के बगैर वह मुश्किल से ही आगे बढ़ पाते हैं  l हालाँकि कोई भी नया आने
वाला दिन रात मेहनत करके इसकी फ़ीस भी नामी घरानों से कम ही लेता है
क्योंकि वहां उसका कोई माई बाप नहीं होता और वह आगे बढ़ने के लिए यह सब
मज़बूरन करता है l  क्योंकि आज वो लोग भी सुशांत की मौत पर घड़ियाली आंसू
बहा रहे हैं जिन्हें कभी उनके छोटे शहर और सामान्य परिवार से होना खटकता
था यहाँ तक कि कार्यक्रमों में मज़ाक भी उड़ाया जाता था l जो लोग नकली
चकाचौंध से भरी  फ़िल्मी दुनिया को बहुत अच्छी मानते हैं और उसमें काम
करने वाले किसी को अपना मनपसंद कलाकर मानकर चलते हैं उसको फॉलो करते हैं
लेकिन अंदर शर्मनाक पहलू हैं जो सालों साल से चले आ रहे हैं किसी ने
सामना किया कोई फंस गया l

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की कामयाबी नामी घरानों के लोगों के
मुंह पर एक तमाचे की तरह थी जिन्होंने सामान्य परिवार से आकर टीवी से
लेकर फिल्मों तक का सफर केवल अपनी मेहनत के बल पर तय किया l  यहीं से
सुशांत के खिलाफ एक बड़ा खेमा खड़ा होने लगा और बड़े प्रोडक्शन हाउस उनसे
कन्नी काटने लगे l  फरवरी में खबर आई कि सुशांत को धर्मा प्रोडक्शंस,
साजिद नाडियाडवाला, यशराज फिल्म्स, टी सीरीज, सलमान खान फिल्म्स, दिनेश
विजान फिल्म्स ने बैन कर दिया है l  सुशांत के पास अब सिर्फ और सिर्फ वेब
सीरीज ही रह गई थी जिसमें वो काम कर सकते थे l सुशांत के चाहने वाले ऐसे
फेक कलाकारों और उनकी फिल्मों का बायकाट करने की बात कह रहे हैं l बीजेपी
सांसद निशिकांत दुबे और कई चाहने वालों ने सुशांत की मौत की जाँच की मांग
की है और कहा है कि उन प्रोड्यूसर्स पर एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए l