नैनीताल- लाखों की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

0
138

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत सीमांत टनकपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने सीमांत क्षेत्र से 185.15 ग्राम स्मैक व एक मोटर साइकिल सहित दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है। स्मैक की यह मात्रा चालू वर्ष में सबसे बड़ी है। थानाध्यक्ष बच्ची सिंह बिष्ट तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में भारत-नेपाल मार्ग पर शारदा नहर शिल्ट इजैक्टर के पास से संयुक्त चैकिंग के दौरान बाइक से जाते हुए अभियुक्त अमरजीत सिंह निवासी ग्राम रघुलिया खटीमा एवं नानक सिंह निवासी खटीमा को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान दोनों के पास से 185.15 ग्राम स्मैक बरामद होने पर दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के खिलाफ थाना टनकपुर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी अजय गणपति ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में दोनों स्मैक तस्करों ने बताया कि वे स्मैक नवाबगंज, बरेली उत्तर प्रदेश सें सस्ते दामों में खरीदकर पीलीभीत, न्यूरिया, मझौला, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, लोहाघाट, चंपावत व नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं। बरामद की गई स्मैक की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, नवल किशोर चौकी प्रभारी मनिहारगोठ, मतलूब खान, गणेश सिंह, महेन्द्र डंगवाल, उमेश राज, सूरज कुमार, हरिश नाथ कोतवाली टनकपुर शामिल रहे।