करनाल -अन्नपूर्णा महोत्सव अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्तियों का उत्सव :एडवोकेट वेदपाल

0
178

करनाल – एडवोकेट वेदपाल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करनाल के फूसगढ़ और दिलावरा गांव में पहुंचे और लाभार्थियों के बीच इसे उत्सव की तरह मनाया l  भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने अपने हाथों से अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्तियों को 5 किलो अनाज के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को लड्डू खिलाकर महिलाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया l

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 27 लाख परिवारों और 1 . 22 करोड़ व्यक्तियों तक अन्नपूर्णा महोत्सव का अनाज वितरित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कहा वह किया सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लोगों से वार्तालाप करने के बाद पता चला इस योजना से जहां गरीब के घर में अनाज से उसका पेट भरेगा वहीं  उसे फक्र महसूस होगा कि सरकार मुसीबत के समय में गरीब लोगों के साथ खड़ी है, चाहे वह डिपो होल्डर के माध्यम से गरीब परिवार को तेल, अनाज, चावल, बाजरा देने की बात हो l
इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मास्टर नरेंद्र गोरसी, गोपाल, अनिल कुमार, विकास कुमार ,कुलदीप कुमार, शरबती देवी ,कृष्णा देवी सरपंच , सतपाल, सतपाल रोड और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे l