अजमेर – आपस मे भिड़े छात्र संगठन लिंदों कमिटी की उड़ी धज्जियां

0
146

अजमेर -छात्रसंघ चुनाव में लिंदों कमेटी की उड़ी धज्जियां महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय के बाहर आपस में भिड़े संगठन छात्र l ABVP और निर्दलीय हुई आमने सामने पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा l Mds के बाहर हवाओ में उड़ते नजर आए चुनावी पैम्पलेट l  आज सुबह 8 बजे मतदान किया जा रहा है सभी छात्र संगठन अपने सिम्बल पर सभी मतदातओ से मत देने का निवेदन कर रहे है यह प्रकिया करीब 1 बजे तक इसी प्रकार चलेगी l  अजमेर जिले के सभी कॉलेजों पर भारी सुरक्षा जाप्ता लगाया गया है l