अजमेर – जेल में बंद कैदी ने दी आरएसी दीवान को धमकी

0
226

किशोर सिंह/ अजमेर  –  अजमेर में प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है हरियाणा के खतरनाक अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और हाई सिक्योरिटी जेल के जेलर पर जेल के बाहर आरोपी के दीवान को धमकाने और जान से मारने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है l

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सिविल लाइंस थाना अधिकारी करण सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल के बाहर तैनात आरएसी के दीवान मदनलाल ने देर रात को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई ,उस रिपोर्ट में हाई सिक्योरिटी जेल के जेलर सुनील पांडेय साथ ही हाई सिक्योरिटी जेल में ही बंद खतरनाक हार्डकोर अपराधी लॉरेंस बिश्नोई पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगये है l  आरएसी के दीवान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेल के अंदर जो हार्डकोर अपराधी  हैं  उनको जेलर के द्वारा जो सुविधाएं दी जाती हैं  उन सुविधाओं में दीवान बाधा ना बने इसको लेकर यह धमकी दी गई है और आरएसी के दीवान मदनलाल ने हार्डकोर अपराधी लॉरेंस बिश्नोई ,जेलर सौरभ स्वामी और मोहन मीणा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसको जेल में बुलाकर सभी ने धमकी दी है इस धमकी के बाद आरएसी के दीवान मदनलाल ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर जेलर सहित लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है l