किशोर सिंह / अजमेर – नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव 2016 के तहत पटेल मैदान ग्राउण्ड पर माँ दुर्गा की आरती महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत व श्री नेमीचन्द जी तम्बोली व नवाब हिदायतुल्ला द्वारा की गई। इस अवसर पर पार्षद श्री समीर शर्मा, श्री मोहन लालवानी, श्री विरेन्द्र वालिया, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री प्रदीप राज पारीक, आदि उपस्थित रहे।
पटेल मैदान स्थित ग्राउण्ड पर गरबा रास का आयोजन सांय 07.30 बजे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा प्रारम्भ कर किया गया, जिसमें रिद्धम आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गरबा से सम्बंधित गाने व पेरोडी पर गरबा कलाकारों ने जमकर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर पार्षद संयोजक श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रेश सांखला, आदि उपस्थित रहे। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गरबा रास कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगिओं मे से उर्त्कष गरबा रास करने वाले व्यक्तिगत व ग्रुप को प्रतिदिन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। दिनांक 21.09.2017 को चयनित उर्त्कष डांडिया रास करने वाले व्यक्तिगत पुरस्कार में बेस्ट मेल में श्री सौरभ अग्रवाल, पुनीत सिंह, अंकित, व बेस्ट फिमेल में पुनम छोगानी, सोनिया तारावत, सोना बताले, एवम् ग्रुप में अमित गुप्ता एण्ड ग्रुप, प्रदीप धोनावत एण्ड ग्रुप, भूपेन्द्र एण्ड ग्रुप व चाईल्ड में बेबी टिवंकल सैनी, बेस्ट कपल में अजय व खुषबू और आदित्य व पूजा को महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत व भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद जी पंवार द्वारा सम्मानित किया गया।
जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा मनु श्रतुपा की तपस्या, उत्थान पद का राज्य अभिषेक एवम् श्री राम जन्म, अंजना को हवी की प्राप्ति, के प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान श्री राम की आरती महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवम् विष्व हिन्दू परिषद के श्री सरदारमल जैन, श्री आनन्द प्रकाष अरोडा, श्री लेखराज, श्री शषिप्रकाष इन्दौरिया, अल्का गौड व बजरंग दल के श्री किषन शर्मा, षिवम स्कूल के श्री राकेष वर्मा द्वारा की गई। मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद संयोजक श्री भागीरथ जोशी, पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री गणेष चन्द्र चौहान, प्रभारी अधिकारी श्री मनममोहन श्री मुकेश मुर्जवानी, श्री राजेश बंजारा, आदि उपस्थित रहें।
पार्षद एवं संयोजक श्री भागीरथ जोशी ने बताया कि कल दिनांक 23.09.2017 को जवाहर रंगमंच पर आयोजित रामलीला मंचन में मुनी विश्वामित्र का अयोध्या दरबार में आगमन एवम् ताडका वध, मारी सुवाहु वध के प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया जायेगा।