अजमेर पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

0
127

किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने आज अन्तर्राजीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया  है पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में आरोपियों ने 22 जुलाई को वोडाफोन व अदा के शोरुम में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने इनसे चोरी का माल भी बरामद किया है  वहीं  नकबजनी के दोरान काम आने वाली कार और ओजार भी जप्त किये है I

अजमेर के सिविल लाइन थाना पुलिस में आज एक बड़ी कार्यवाही का खुलासा किया है  पुलिस ने नकबजनी कीवारदात करने वाले दो दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार यूपी के रहने वाले विजय और दिल्ली के रहने वाले कार्तिक के ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज  है पुलिस के अनुसार तीन आरोपी 22 जुलाई को कार लेकर अजमेर पहुंचे थे और कचहरी रोड पर कपडे के शोरूम और वोडाफोन स्टोर पर वारदात को अंजाम दिया  है इस दोरान पुलिस ने एक को मोके पर ही गिरफ्तार किया और माल को भी बरामद किया  है  l आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार  किया  है वहीं  इस मामले में ड्राइवर राजू फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है  l  करण सिंह थानाधिकारी ने बताया की आरोपी पहली बार अजमेर आये थे और धरे गए इससे ले वह यूपी दिल्ली के कई जिलो में नकबजनी  की वारदात को अनजाम दिया था फिलहाल  पुलिस ने आरोपी विजय और कार्तिक को गिरफतार किया  है वहीं  तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही  है  पुलिस कल आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी l