अजमेर – राजनीति के इतिहास में भूचाल लाने वाला भंवरी देवी मामला , इंद्रा विश्नोई को किया जा सकता है अजमेर जेल में बंद ,मलखान भी यही

0
360

किशोर/अजमेर – राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले भंवरी देवी हत्याकांड का आरोपित मलखान सिंह अजमेर सेंट्रल जेल में कैद है। उसकी बहन इंद्रा विश्नोई को एटीएस ने मध्यप्रदेश से पकड़ा है। एटीएस इंद्रा को भी अजमेर ला सकती है। इसकी वजह मलखान सिंह ही है।

जोधपुर जिले की एएनएम भंवरी देवी की हत्या और सीडी कांड राजस्थान में छह साल पहले बहुत मशहूर हुआ था। इस मामले में तत्कालीन जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा, तबके विधायक मलखान सिंह विश्नोई पर आरोप लगे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी किया। मदेरणा जोधपुर और महिपाल अजमेर जेल में बंद हैं। अब एटीएस ने महिपाल की बहन इंद्रा विश्नोई को गिरफ्तार किया है।

इंद्रा विश्नोई को पूछताछ के लिए एटीएस अजमेर ला सकती है। यहां इंद्रा का भाई मलखान सिंह जेल की सींखचों के पीछे है। हालांकि यह मामला अब पूरी तरह खुल चुका है, लेकिन पुलिस कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।