अजमेर – संभाग के सबसे बड़े अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरा मरीज के परिजन पर

0
194

किशोर सिंह/ अजमेर – अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के हालात किस कदर बदतर हो चुके हैं इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण देर रात को भी देखने को मिला जब एक मरीज का रिश्तेदार वार्ड के बाहर सो रहा था उसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर उसके सर पर धम से  गिर पड़ा जिसके चलते वह जख्मी हो गया हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है लेकिन सवाल एक बार फिर से अस्पताल के रखरखाव  को लेकर खड़े हो गए हैं कि अस्पताल आने वाला ना तो मरीज यहां पर सुरक्षित है और ना ही मरीज के परिजन l

शंभूलाल खटीक पुत्र स्व रामस्वरूप निवासी बड़गांव के सिर पर  प्लास्टर गिरने से घायल हो गया,  शंभूलाल अपनी माता जी का इलाज करवाने के लिए चार पांच दिनो से अस्पताल में अपनी माता जी की सेवा में लगा हुआ है इसके अलावा उनका कोई नहीं है हादसे में घायल हुए शंभूलाल का कहना है कि आज उसे गम्भीर चोट लगी है कल किसी और के साथ ये हादसा न हो अस्पताल प्रशासन से यह मांग करते हुए अस्पताल में कई जगहों पर ऐसे जर जर अवस्था में जितनी भी जगह टूट फुट है उसकी और ध्यान देते हुए मरमत करावे ताकि कोई और ऐसे हादसे का शिकार न हो l