अजमेर – सर्वधर्म एकता के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी

0
168

किशोर सिंह /अजमेर –  मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश की खुशी के रूप में मनाया जाने वाला जश्ने ईद मिलादुन्नबी दरगाह के निकट रग्तिया गली में सर्वधर्म एकता के साथ मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक इंसानियत के प्रति सभी लोग एक नहीं होंगे तब तक धर्म को समझा नहीं जा सकता।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सलमान खान ने बताया कि गुलामाने आले मोहम्मद के बैनर तले कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मोहम्मद साहब की शान में नात व मनकवत के नजराने पेश किए। अलहज्जानी अक्सा-ए-जैनब, इरम फातिमा ने नाते रसूल पेश की। दावातुल हक संस्था स्कूल मदरसा की छात्रा मुस्कान, फातिमा, दिलशाद व छात्र इस्माइल ने कुरान को अरबी में पढ़कर उसका अनुवाद अंग्रेजी में सुनाया। कार्यक्रम में मौलाना कामरान हैदर ने कहा कि मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए थे। यहीं वजह है कि उनके उपदेश सभी लोगों के लिए हैं। मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत को ही सबसे बड़ा कर्म बताया। इस्लाम के मानने वालों पर फर्ज है कि वे अपने हमसायों की तिमारदारी करें और अपने पड़ौसियों को खुश रखें। जो शख्स अपने पड़ौसी को राजी रखेगा वह खुदा के नजदीक होगा। उन्होंने कहा कि भाईचारगी को कायम रखने के लिए सभी को इंसानियत के प्रति समर्पित होना होगा। हम सबको मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्तों पर अमल करते हुए सभी धर्मो व वर्गो के लोगों से हुस्ने सलूक करना चाहिए। यहीं हमारे लिए मगफिरत का रास्ता है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब ने जिस प्रकार से इंसानियत को आम किया यहीं वजह है कि आज देश व दुनिया में ख्वाजा साहब के चाहने वाले हैं। सभी लोग बिना किसी भेदभाव के अजमेर आते है और अपनी झौलियां भरकर ले जाते है। हम सब को भी चाहिए कि मानव सेवा को हम प्राथमिकता दे और अपने मुल्क के लिए तन-मन-धन से हाजिर रहे। मौलाना अय्यूब कासमी ने कहा कि मोहम्मद साहब की मोहबत जब तक दिल में नहीं तब तक कोई कामिल मोमिन हो ही नहीं सकता। हम सब को पंजतने पाक से मोहब्बत रखते हुए उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में शायर निजामुद्दीन चिश्ती, खलील अदीब ने कलाम पेश कर दाद बटोरी। सैयद जमीर चिश्ती अज्जे भाई की पार्टी ने सलातोसलाम पेश किया और फातिहाख्वानी कर देश में अमन चैन, भाईचारगी व कौमी एकता के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर राजेश चौरसिया, प्यारू भाई, सरवर सिद्दीकी, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, रूहुल अमीन, सलीम खान, सादिक खान, फरीद खान, तनुज जैन, मोहम्मद आदिल, अशफाक खान, शुभम, सोनू भाई, सादिक, हाजी फय्याज उल्ला एडवोकेट, वसीम, काजी मुनव्वर अली, अब्दुल नईम खान आदि मौजूद थे।
फोटो- कार्यक्रम में प्रस्तुति देती अक्सा-ए-जैनब व हीरम फातिमा।