किशोर सिंह/ अजमेर – राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष व सांसद सांवर लाल जाट की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर देशभर में प्राथनाओं और दुआओं का दौर जारी हो चुका है जाट के समर्थक उनकी खराब तबीयत को लेकर बस जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे है l
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जाट समर्थकों ने विशेष दुआ प्रार्थना की है खादिम इस एफ हशन चिश्ती व किसानों के अन्नदाता रहे जाट के वेंटिलेटर पर जाने के बाद सभी गहरी चिंता में है शाहजानि मस्जिद में दुआओं में लोगो के हाथ खड़े हुए और जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा गया ! यह एक ऐसा मरकज है जहां से किसी की भी दुआ खाली नही जाती है !