आगरा – अटल जी के जाने की खबर सुनकर आगरा में उनकी बहन के घर भी लोगों का ताँता लगा

0
350
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जाने के बाद आगरा में उनकी बहन के परिजन और पड़ोसी बहुत उदास है…उन्हें लग रहा है कि उनके सिर से वयोवृद्ध का साया चला गया है…अटल बिहारी वाजपेई की जो भी पुरानी यादें है वो उनके जहन में ताजा हो रही है…परिजन जल्द से जल्द दिल्ली जाकर अपने परिवार के महान व्यक्तित्व के अंतिम दर्शन करने की आस लगाए हुए हैं…अटल बिहारी के निधन के बाद उनके परिजनों के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है…हर कोई अपने स्मरण याद कर अटल जी के साथ बिताए समय को सबसे साझा कर रहा है…अटल जी के नाती अक्षय दीक्षित ने अटल जी के निधन के बाद कहा कि उन्हें लग रहा है उनके परिवार के ऊपर से भगवान का साया उठ गया है…उन्होंने बताया कि अटल जी ने हमेशा उन्हें अकेले अपना मार्ग बनाने की शिक्षा दी और उन्हें समझाया है…।
अक्षय दीक्षित, अटल बिहारी वाजपेई की स्वर्गीय बहन कमला दीक्षित के नाती ने बताया कि ,कहने लायक शब्द नहीं है इस घड़ी में हमको लगता है हमारे उपर से एक बहुत बड़ा साया चला गया इश्वर से यहीं कामना है उनको अपने चरणों में शरण दे उनकी प्रेरणाओं से ये देश ऐसे ही आगे बढ़ता रहे में जल्द से जल्द वहां उनके अन्तिम दर्शन के लिये जाना चाहता हूं…।
हरीओम शर्मा, पड़ोसी ने बताया , इस परिवार से काफी समय से जुड़ा हुआ हूं अटल जी ने कहा था कि आपस में मतभेद हो पर मनभेद नहीं होना चाहिए तभी राष्ट्र इसी तरीके से आगे बढ़ेगा आज अटल जी नहीं रहे इस देश के लिये एक बहुत बड़ी छति हुई है उनका स्थान कभी नहीं भर सकता…।
टोनी सहगल पड़ोसी, मुझे आज भी याद है वो दिन 1988 में वो तीन दिन के लिये यहां आये थे तब उनका सानिध्य हमको प्राप्त हुआ था और आज ये बात सुनकर हमको बहुत दुख हो रहा है…।