गाजियाबाद -गेम ऐप के जरिए बच्चों के साथ धर्मांतरण का खेल

0
84

गाजियाबाद- गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण के एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें बच्चे का ऑनलाइन गेम खेलते खेलते धर्म बदल गया l  इस साजिश में पुलिस ने संजय नगर स्थित मस्जिद समिति के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए एक हिंदू नाबालिग लड़के का धर्मांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। वह कविनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बच्चे का गेम के जरिए इस ढंग से ब्रेनवॉश कर दिया गया कि वह घर वालों से चोरी-छुपे मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने लगा।  परिवार को बच्चे के व्यवहार में अजीब सा बदलाव और घंटो फोन पर बात करते देखने के बाद शक हुआ । वह रोज सुबह 5 बजे जिम जाने की बात कहकर घर से निकलता, लेकिन पीछा किया तो पता चला वह जिम नहीं मस्जिद में जाता है और जाकर नमाज पढ़ता है। परिजनों ने चैक किया तो उसके लैपटॉप और मोबाइल में इस्लाम से जुड़ी काफी सामग्री मिली। जब परिवार ने बेटे को डांटा तो वह घर छोड़कर मस्जिद में रहने की धमकी देने लगा और कहा कि वह मन से इस्लाम धर्म को स्वीकार कर चुका है।

परिवार ने मुंबई में रहने वाले एक शख्स और एक मस्जिद के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि ऑनलाइन गेमिंग एप पर उनके बच्चे को धर्मांतरण के लिए उकसाया गया है। आरोपी पूरी दुनिया में फेक हिन्दू नाम रखकर ऐसी मुहिम चला रहे हैं। परिजनों ने बताया कि बच्चे ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है। परिजनों ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से उनके बेटे की पहचान मुंबई के रहने वाले बद्दो नाम के व्यक्ति से हुई थी। उसने बद्दो से कंप्यूटर के कुछ पार्ट खरीदे थे। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बच्चों को शिकार बनाता था और धर्म परिवर्तन का यह गेम तीन स्टेप में चलता था, जिसमें पैसा कमाने के लिए उकसाया जाता था l जब गेम हारने लगे तो गेम जीतने के लिए कुरान की आयतें पढ़ने के लिए कहा जाता था ताकि बच्चा गेम जीतने के लिए आयतें पढ़े और काबू में भी आ जाए फिर फेक हिन्दू नाम वाला पार्टनर गेम हार जाता था l ताकि बच्चा समझे उसने आयतें पढ़ी तो वह जीत गया, इस्लाम धर्म तो बहुत अच्छा है  l
पुलिस को इस गेम के ऐप की डिजिटल साजिश में 3 राज्यों में बच्चों के फंसे होने का पता चला है l ज्ञात रहे कि पुलिस एक लड़के के धर्म परिवर्तन के मामले की जांच कर रही थी, जांच के इसी क्रम में उसे इस रैकेट के बारे में पता चला। खास बात यह है कि यह गिरोह बीते कुछ सालों से गेमिंग एप के जरिए कथित रूप से युवाओं का धर्मांतरण कर रहा था।  आरोप है कि इस सदस्य ने कम से कम चार युवकों का धर्म परिवर्तन कराया है l पुलिस ने आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में की है। रहमान मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है। हालांकि, मस्जिद कमेटी ने पुलिस को बताया कि रहमान कुछ महीने पहले समिति को छोड़ चुका है। कमेटी ने अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिए हैं। इनमें से दो लड़के गाजियाबाद, एक लड़का फरीदाबाद और एक लड़का चंडीगढ़ से है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वह 2021 से इन युवकों से संपर्क में था और उन्हें धर्म के बारे में वीडियो भेजा करता था, ज्यादा प्रभाव डालने के लिए भगौड़े इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक की वीडियो भी भेजा करता था l