आगरा – केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने आगरा को दिया बहुत गंदे शहर का ख़िताब

0
293
रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – भारत सरकार के पर्यटन मंत्री दो दिन के दौरे पर आगरा पहुंचे जहा उन्होंने फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती  की दरगाह पर चादरपोशी की और मन्नत का धागा भी बाँधा और पत्रकारों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने आगरा को बहुत गंदे  शहर का ख़िताब भी दे डाला , साथ में यह भी कहा कि यहाँ शोपिंग मॉल अच्छे मार्केट अच्छे रोड नहीं है और उद्योग की दृष्टि  से आगरा काफी पिछड़ा हुआ है जब उनसे पूंछा गया कि आखिर अब तक यहाँ विकास क्यों नहीं हुआ तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि उनके पास उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पर्यटन को बढावा देने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है अगर भविष्य में उत्तर प्रदेश सरकार उनसे गुजारिश करती है तो उनका डिपार्टमेंट स्वकृति देगा l साथ ही स्वच्छ भारत अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अकेले मोदी जी कहां  कहां सफाई करेंगे ,यहाँ की सरकार और अधिकारियों  को चाहिए कि  वो इसका ध्यान रखें l भारत सरकार के पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने दो दिन के आगरा दौरे में हुई परेशानी सबके सामने रखी और खुलकर सबसे बात की l साथ ही आगरा के दुर्भाग्य और अफसर शाही पर अफ़सोस भी जताया लेकिन सवाल ये है कि  जब आगरा की दुर्दशा वाकई इतनी ख़राब है तो उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी आँखों पर पट्टी क्यों बांधी हुई है l