Agra ,आगरा – ट्रेन की चपेट में आया किसान, मौत,

0
176

रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव भदरौली में आज सुबह अपने एक खेत में आवारा पशुओं को भगाने गया किसान आगरा इटावा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा भदरौली निवासी भूरी सिंह तोमर पुत्र सोबरन सिंह उम्र करीब 60 वर्ष आज सुबह आगरा इटावा रेल लाइन के पास अपने खेत पर आवारा पशुओं को भगाने गया था तभी रेल लाइन पार करते समय इटावा की तरफ से आगरा जा रही डीएमयू पैसेंजर रेल की अधिक कोहरा होने के कारण चपेट में आ गया ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही किसान की मौत हो गई, किसान की मौत की सूचना पर परिजन और ग्रामीण दर्जनों की संख्या में एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है l