आगरा में पेट्रोल टैंकर और ट्रैक्टर की टक्कर, दो जिंदा जले

0
146

आगरा – उत्तर प्रदेश केआगरा में पेट्रोल टैंकर की दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों से टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए I यह ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़क किनारे खड़ी थी और इसमें 60 लोग सवार थे l वे लोग एटा जिले के अवगढ़ क्षेत्र से गोवर्धन की परिक्रमा के लिए जा रहे थे l  पुलिस का कहना है कि घायलों को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है l  मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है l शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है I टक्कर के बाद चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांचवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया l

अवगढ़ एटा के गांव सिकरारी, रुबी का नगला, निकोहा से करीब 5 दर्जन ग्रामीण गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहे थे. वे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे I मां वैष्णवी ढाबे पर ग्रामीणों ने खाने के लिए ट्रैक्टर रोका. इसके बाद रूनकता की तरफ से आ रहे एक टैंकर ने ट्राली में टक्कर मार दी l  जोर का धमाका हुआ और टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई l  कोई कुछ करता इससे पहले ट्रॉली में सवार कई लोग आग की चपेट में आ गए l  दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं l  एक बच्ची की  स्थिति नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. एक अस्पताल में दो दर्जन और एक अन्य अस्पताल में 12 से अधिक ग्रामीणों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इसके अलावा भी कई अस्पतालों में लोगों को एडमिट कराया गया है l