Agra,आगरा – शहीद की पत्नी ने अपने पैदा हुए बेटे को फौज में भेजने का ऐलान किया

0
312

रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा – भारत वीर माताओं का देश है ,इसका एक उदाहरण आगरा के एक निजी अस्पताल में उस वक्त देखने को मिला जब शहीद की पत्नी ने अपने बेटे को फौज में भेजने का ऐलान कर दिया l यह श्वेता यादव है इनके 7 दिन पहले बेटा हुआ है और यह अस्पताल में भर्ती हैं l बेटे को देखकर श्वेता बहुत खुश है और इनकी खुशी का कारण यह है कि अपने बेटे को भारतीय सैनिक बनाना चाहती हैं l इनके पति राजेश कुमार भारतीय सेना में सिपाही थे और जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे…5 दिसंबर 2018 को जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर आतंकवादियों से आमने सामने की मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे l श्वेता को पति के शहीद होने का बहुत दुख है, लेकिन अभी भी देश भक्ति का जज्बा इन के अंदर है और अपने बेटे को फौज में भेजने की उन्होंने घोषणा की है ।

श्वेता यादव ने बताया ,मुझे बेटा हुआ है मुझे बहुत खुशी है मैं अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर फौज में भेजना चाहती हूं ताकि वो भी देश की रक्षा करे जैसे मेरे पति ने फौज में नाम कमाया वैसे ही बेटा कमाए…।

नेमसिंह, शहीद के पिता का कहना है कि जैसे मेरे बेटे ने नाम किया वैसे ही मेरा नाती नाम करेगा फौज में ही अपने नाती को भेजूंगा…।