कान्तापाल / नैनीताल – नैनीताल में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मल्लीताल स्थित डी एस ए मैदान में एकजुट होकर एकीकरण और पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि विजय दशमी में संघ के सदस्यों द्वारा शस्त्र पूजन किया जाता है जिस के क्रम में आज नैनीताल के डीएसए ग्राउंड में शस्त्र पूजन किया गया जिसमें नगर के सभी संघियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं आदर्श देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल डीएसए ग्राउंड से तल्लीताल तक रैली निकाली। और देशभक्ति का संदेश दिया I