इंद्री – शहीद भगत सिंह जयंती मनाई गई

0
190
इंद्री – शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर उपमंडल के गांव नन्हेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l  कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए व देश की आजादी में उनके योगदान पर चर्चा की गई l  कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर धर्मराज आर्य व संचालन सुनील सिवाच ने किया l
इस अवसर पर बच्चों से बातचीत करते हुए महिंदर कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह का सपना था कि समाज में सभी को बराबरी के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलना  चाहिए l  उन्होंने ऐसी व्यवस्था का विरोध किया  जिनके सम्राज्य में सूरज भी डूबता नहीं था l  वह  ऐसी व्यवस्था चाहते थे जिसमें  एक इंसान दूसरे का  शोषण  न करे l  उनका मानना था कि एक दिन जनता के संघर्ष के आगे अंग्रेजों को झुकना पड़ेगा और साम्राज्यवादी ताकतों  की हार  होगी l उनकी क़ुर्बानी  हमें हमेशा देश के लिए सब कुछ न्यौच्छावर करने की प्रेरणा देती रहेगी l  इस अवसर पर मास्टर उधम सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह अभी  भी युवाओं के  दिलों की धड़कन हैं l शहीद भगत का नाम आते ही नौजवानों में  देशभक्ति की भावना का संचार हो जाता है l  कार्यक्रम में बच्चों  ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाकर उनको याद किया l