इंद्री – इंद्री के किसानों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कांबोज के कार्यालय के बाहर धरना दिया

0
230
इंद्री – भादसों शुगर मिल से गन्ने के भुगतान का करीब 50 करोड़ रुपए पाने के लिए किसानों ने आज भादसों शुगर मिल के अलावा इंद्री में राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।  धरने पर बैठे किसान मंत्री भुगतान दिलवाए या फिर इस्तीफा दे. के जोरदार नारे लगाए नारे लगा रहे किसानों ने सरकार व मिल मालिक के साथ मिलीभगत के आरोप भी लगाए इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। मंत्री के कार्यालय के बाहर किसानों द्वारा दिए गए धरने को लेकर क्षेत्र के लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है धरना लगाकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चेतावनी दी कि यदि किसानों का  भुगतान राशि नहीं दिलवाई गई तो किसान 4 अक्टूबर को महापंचायत कर बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे।
गन्ना एक्शन कमेटी के अध्यक्ष रामपाल चहल ने कहा कि किसानों का भादसों शुगर मिल ने 50 करोड रुपए के करीब बकाया भुगतान देना है लेकिन मिल मालिक किसानों का भुगतान देना नहीं चाहता। ना ही सरकार किसानों की सुध ले रही है किसान भुगतान पाने को लेकर पिछले 10 दिनों से भादसों से गर्मी में धरना देकर बैठे हुए हैं इसके बावजूद भी किसानों की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल मिल  में हुई किसान महापंचायत में यह निर्णय लिया गया था कि 27 सितंबर से दो धरने लगातार शुरू किए जाएंगे। महापंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार भादसों शुगर मिल के इलावा बीरवार को  इंद्री में राज्य मंत्री  कर्ण देव कांबोज के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंद्री के विधायक एवं राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज ने एक महीना पहले किसानों को यह आश्वासन दिया था कि वह किसानों का भुगतान 1 सप्ताह के भीतर करा देंगे यदि भुगतान नहीं हुआ तो वह मंत्री पद से त्यागपत्र देकर किसानों के बीच आकर बैठ जाएंगे। मंत्री की घोषणा के एक महीना बीत जाने के बाद भी जब किसानों को भुगतान नहीं दिलवाया गया तो नाराज होकर किसानों ने आज राज्य मंत्री के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों का भुगतान राज्य मंत्री नहीं दिलवाएंगे। उधर किसानों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मंत्री भादसों शुगर मिल के मालिक से मिले हुए हैं उन्होंने कहा की मंत्री  कर्ण देव कांबोज यदि किसानों की बकाया भुगतान राशि नहीं दिलवा सके तो उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने कि अपने घोषणा को पूरा करना चाहिए वरना उनके खिलाफ क्षेत्र के किसान बड़ा आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।इस मौके पर किसान मौजूद रहे।