कान्तापाल /नैनीताल – नेता प्रतिपक्ष इन्द्रा हृदयेश ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से इस्तीफे की माॅग की है, नैनीताल के भीमताल लेक कार्निवाल में पहुची इन्द्रा हृदयेश ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदार नाथ दौरे के समय पर्यटन मंत्री को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो उनको नही मिला,इस लिए उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए,और इस्तीफे की माॅग को वो आने वाली कैबिनेट में भी उठाएगी-
नेता प्रतिपक्ष यही नही रूकी उन्होने सतपाल महाराज पर चुटकी लेते हुए कहा कि सतपाल महाराज काग्रेस को छोड कर अपनी बेज्जती करवाने के लिए ही भाजपा में गए थे l
प्रदेश में सरकार के द्धारा ग्राम पंचायतो और नगर पंचायतो का एकीकरण करने और ग्राम प्रधानो और बीडीसी सदस्यो को बरखास्त करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष इन्द्रा हृदयेश ने बडा बयान देते हुए कहा कि अगर जरूरत पडी तो वेा मामले को लेकर हाईकोट जाएगी- क्यो की सरकार खुद तय नही कर पा रही है कि उनको करना क्या है, इन्द्रा हृदयेश का कहना है कि सरकार के इस एकिकरण के फैसले के खिलाफ जल्द ही ग्रामीण विरोध करेगे जिस्से भाजपा की दिक्कत बढेगी। साथ ही इन्द्रा हृदयेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश से गावो को खत्म करने में लगी है जिस्से गाॅवो को अस्तीत्व खतरे में है l