करनाल – आज सुबह करनाल नगला चौक के पास ,मेरठ रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया , जिसमे ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई l पिकअप में 14 सवारियां थी l घायल लोगों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है मौके पर पता चला है कि पिकअप में सवार यात्री मंगलपुर के रहने वाले थे और हरिद्वार से सावन जोत का जल लेकर करनाल वापिस आ रहे थे l मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि पिकअप गाड़ी काफी स्पीड में थी जो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया l मौके पर पुलिस कार्यवाही कर रही है l