करनाल – करनाल मेयर चुनाव ,सबका अपना अपना दांव

0
222

करनाल – हरियाणा प्रदेश के पांचों नगर निगमों में पहले ही चुनावों को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मेयर पद के प्रत्याशियों की संख्या इस बार पहले से कहीं अधिक हो सकती है। जबकि वार्डों में भी अभी से चुनावों जैसा माहौल दिखने लगा है। मेयर पद के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सब अपने अपने जुगाड़ में जुटे हुए हैं , जैसे जैसे तारीख नज़दीक आ रही है सबकी निगाहें इस ओर हैं कि बीजेपी का टिकट किसे मिलेगा और कांग्रेस का टिकट किसे मिलेगा l क्योंकि यही चुनाव 2019 के विधानसभा चुनाव की दिशा भी बताएगा l

पार्टी सिंबल पर नगर निगम चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो के लिए प्रतिष्ठा का सवाल रहेगा, वहीं इनेलो से अलग नई पार्टी बनाने की घोषणा कर चुके अजय चौटाला के पुत्र सांसद दुष्यंत चौटाला के लिए भी पहली बार अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने का मौका रहेगा । प्रदेश की राजनीति में इस चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। करनाल के चुनाव पर पूरे प्रदेश की निगाहें रहेंगी क्योंकि करनाल सीएम मनोहर लाल का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं।

आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनके सिपहसलारों तथा केंद्रीय मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों की टीम पार्टी के मेयर प्रत्याशियों का चयन करेगी। बीजेपी की तरफ से पहले पूर्व मेयर रही रेनू बाला गुप्ता को टिकट मिलना तय बताया जा रहा था लेकिन बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक अब मजबूत बीजेपी के मेयर प्रत्याशी के तौर पर लिबर्टी कम्पनी के शम्मी बंसल की पत्नी का नाम बताया जा रहा है l बताया जा रहा है क़ि बीजेपी से करनाल के कई स्थानीय नेता अपनी पत्नी या अपनी पुत्रवधु के लिए टिकट लेने की लाइन में लगे हुए थे जिसे मुख्यमंत्री ने खुद यह कहकर मना कर दिया कि टिकट तो एक ही प्रत्याशी को मिलेगी बाकि पार्षद बनने की तैयारी करो क्योंकि डिप्टी मेयर का पद तो इनमें से ही किसी को मिलेगा l

कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस में भी बीजेपी की तरह प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा का अंतिम दौर चल रहा है, दोनों पार्टियों को ही मजबूत प्रत्याशी की तलाश है l कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस के पूर्व शहरी जिलाध्यक्ष अशोक खुराना की पुत्रवधु प्रियंका खुराना और पंकज गाबा की पत्नी शिखा गाबा का नाम आगे चल रहा है। इनमें से एक नाम पर केवल चुनाव समिति की मुहर लगना शेष रह गया है। मेयर प्रत्याशी शिखा गाबा के पति पंकज गाबा ने बताया कि कल प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर करनाल आ रहे हैं सर्वे करने उसके बाद ही प्रत्याशी का नाम फाइनल हो जाएगा l

दोनों ही मुख्य पार्टियों के टिकट मांग रहे प्रत्याशी न टिकट मिलने की स्थिति में आज़ाद लड़ने के लिए भी कमर कसे हुए हैं l बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपना प्रत्याशी बीजेपी के प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद घोषित करेगी l