करनाल – दो ऑटोचालकों में सवारियों को लेकर हुआ मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि झगड़े में एक की मौत हो जाने की खबर सामने आई है l बताया जा रहा है कि जख्मी हालत में पीड़ित ऑटोचालक को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई l आज सोमवार सुबह एक आटोचालक ने दूसरे की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी ,घटनास्थल पर मौजूद व्यक्तियों ने बताया l मौके पर मौजूद सतपाल आटोचालक ने बताया कि दोनों में सवारी को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें शीशपाल की मौत हो गई l लोगों ने बताया कि आरोपी ऑटोचालक राजेंद्र यहाँ के रसूलपुर गांव का रहनेवाला है , ने फोन कर कुछ युवकों को बुला लिया जिन्होंने झगड़े के बाद शीशपाल को चाकू से घायल कर मार डाला l
घटनास्थल पुरानी सब्जी मंडी पर मौजूद लोगों का कहना है कि सरेआम इतना बुरा हाल तो तब है, जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम घटना से कुछ ही समय पहले खत्म हुआ था और कल भी मुख्यमंत्री शाम से यहीं पर थे l यहाँ आये दिन लूट हो रही है एक घटना के बाद दूसरी घटना रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं l
सिटी एस. एच. ओ. मोहनलाल ने बताया कि अब तक की जाँच से सामने आया है कि इनका दो दिन पहले सवारियों को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें आज फिर दुबारा झगड़ा हुआ और नलवीपार के रहने वाले शीशपाल (25) की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई l हमने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है l