कुल्लू – बंदरोल में बाइक दुर्घटनाग्रस्त इजरायली नागरिक की मौत

0
152

रिपोर्ट – कौशल /कुल्लू – कुल्लू-मनाली मार्ग में बंदरोल के पास एक मोटरसाइकिल इनफिल्ड दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई है। यह हादसा उस समय पेश आया जब इजरायल का 28 वर्षीय नागरिक हविव रॉयल इनफिल्ड पर जा रहा था। अचानक वह हादसे का शिकार हो गया। घायलावस्था में विदेशी को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान विदेशी ने दम तोड़ दिया।
पुलिस से सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बंदरोल में बाइक दुर्घटनाग्रस्त विदेशी की मौत का पता लगाना शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम के लिए शव गृह कुल्लू में रख दिया है। एसपी शालिनी
अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने इस हादसे के बारे में एंबैंसी को सूचना दे दी है।

उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को एंबैंसी के माध्यम से परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है।