करनाल – आरटीए विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर लगाया 14 लाख का जुर्माना

0
192
करनाल – आज आरटीए विभाग का ओवरलोड वाहनों पर लगातार शिकंजा जारी रहा l  आरटीए विभाग ने आज कई छापामार टीम बनाकर करनाल जिले के अलग अलग इलाको में ओवरलोड वाहनों को इम्पाउंड कर उन पर कुल 14 लाख रुपये जुर्माना लगाया। विभाग की ओर से दी गई जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से विभाग ओवरलोड वाहन चलाने वालों पर नजर रखे हुए था जिसके बाद आज उन सभी वाहनों को इम्पाउंड किया गया जो आरटीए विभाग की आंखों में धूल झोंक कर ओवरलोड वाहन चला रहे थे।ओवरलोड वाहन चलाने वाले ये वाहन मुख्य रास्तो की जगह अन्य रास्तो का प्रयोग करते थे जँहा आज विभाग ने छापामार टीम बनाकर इन वाहनों को इम्पाउंड किया।
निशांत यादव ने बताया कि मई महीने में भी आरटीए विभाग करनाल ने 24-24 घण्टे लगातार छापामार कार्यवाही कर ओवरलोड वाहनों से दो करोड़ 11 लाख रुपये का राजस्व वसूला था जोकि पूरे हरियाणा में सर्वाधिक था और इसी कारण करनाल आरटीए विभाग को जुर्माना केन्व राजस्व वसूली में प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ था।आरटीए निशान्त कुमार यादव ने बताया अब आम जनता को अपने कार्य के लिय आरटीए कार्यालय में आने की ज़रूरत नहीं है तथा अब वो घर बैठे ही परिवहन विभाग के पोर्टल पर जाकर अपने पर्मिट व पासिंग की फ़ीस ऑनलाइन जमा कर सकते है जिससे उनका काम न केवल जल्दी होगा बल्कि भ्र्ष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर कार्य करवाने से उन दलालों पर अंकुश लग जायेगा जो पहले लोगो से आरटीए विभाग के नाम पर पैसे लेते थे।इससे न केवल आरटीए विभाग की बदनामी होती थी बल्कि आम आदमी को कई गुना अधिक पैसे देकर काम करवाना पड़ता था। इसके अलावा आरटीए कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा पर शनिवार को हरियाणा परिवहन विभाग और संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल की ओर से बस स्टैंड की कार्यशाला में सभी रोडवेज़ बस चालकों का एक फ़्री मेडिकल कैम्प भी लगाया जाएगा जिसमें सभी चालक परिचलाको की आंखों व स्वास्थ्य की जांच सिग्नस हस्पताल के डाक्टरो द्वारा मुफ्त में कई जाएगी।