नैनीताल में इन्द्रा हृदयेश भाजपा और आर.एस.एस. पर बरसीं

0
140
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – भले ही राज्य में कांग्रेस के भी अंदर कलह चल रहा हो मगर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को विश्वास है कि 2019 और 2022 के चुनाव में देश और प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी, जिसके लिए वो जी जान लगाने को तैयार हैं , नैनीताल पहुंची इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा भाजपा और अन्य पार्टियों  से उठ गया है और एक बार फिर से जनता कांग्रेस के साथ जुड रही है जिसका फायदा कांग्रेस को आने वाले चुनावों  में देखने को मिलेगा, साथ ही एक बार फिर से इंदिरा ने दलित राग छेडते हुए कहा कि  दलितों की अनदेखी करने वाली भाजपा सरकार और आर.एस.एस. का अब दलित प्रेम जागा है दोनो ही वो दलितों के हक में बयान बाजी कर रहे हैं, भाजपा सरकार सही में दलित हितैषी है तो वो उनके हक में अध्यादेश लाए ताकि दलितों  की सुरक्षा हो सके।
नैनीताल पहुंची  इंदिरा ने 2019 में नैनीताल लोक सभा से चुनाव लडने के मामले में कहा कि वो किसी भी सीट से टिकट की दावेदारी नहीं  कर रही है, टिकट देने के लिए हाईकमान की तरफ से देश भर में सर्वे कराए जा रहे हैं , और सर्वे के आधार पर ही 2019 के चुनाव के लिए टिकट काटे जायेगे l