हल्द्वानी (उत्तराखंड) – पेयजल संकट पर कमिश्नर हुए सख्त

0
159
रिपोर्ट – अंकित साह/ हल्द्वानी – हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों  में पेयजल संकट गहराता जा रहा है l जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पानी के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है l कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने मामले से गंभीरता लेते हुए जल संस्थान के अधिकारियों  के साथ एमरजेंसी बैठक करते हुए पानी के संकट को तुरंत सुधारने का निर्देश दिया है l  साथी कमिश्नर ने पूरे मामले को सिटी मजिस्ट्रेट को मॉनेटरिंग करने के निर्देश दिए हैं l कमिश्नर ने कहा कि पानी सप्लाई  में किसी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरती जाए l जल संस्थान का पानी सप्लाई करने वाले ट्यूबवैल के मोटर खराब होने की शिकायत पर उसको तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए जिसके लिए बजट की तुरंत व्यवस्था कराई जाएगी l राजीव रौतेला ने कहा कि शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में जहां पानी की समस्या ज्यादा है वहां पर जल संस्थान को टेंकर से पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए ,कमिश्नर ने कहा कि पानी सप्लाई करने के दौरान टैंकरों की कमी होती है तो जल प्राइवेट संस्थान से टेंकर लेकर पानी की सप्लाई को पूरा किया जाए जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके l