कुल्लू – (हि०प्र०) – 24 घंटे के बाद बहाल हुआ बनाला में बंद मनाली-चंडीगढ़ हाइवे,अभी है चटटान गिरने का खतरा

0
198
कैप्शन- बनाला में हाइवे पर ट्रक गुजरता हुआ।

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे बनाला के पास भूस्खलन के कारण पिछले 24 घंटों से बंद मार्ग वीरवार को यातायात के लिए बहाल हो गया है। खतरा की संभावना को देखते हुए अभी भी पहाड़ी के गिरने की संभावना है जिस कारण प्रशासन एक तरफा वाहनों को छोड़ रहा है और ऐसे में घंटों जाम लगने से गाडिय़ों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुइ थी। मंडी जिला और कुल्लू की सीमा बनाला में शनि मंदिर के पास पिछले कल सुबह 10 बजे भूस्खलन के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। पहाड़ी से जो मलबा गिरा है उसे हटाना मुश्किल हो गया क्योंकि इस मलबे के उपर एक बहुत बड़ी चट्टान है। वीरवार को प्रशासन ने सडक़ से मलबा हटा कर मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया। फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी की मशीनरी इस काम में लगाई गई है।

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर हैं और पूरी स्थिति का जायजा ले रही हैं तथा सारे काम को अपनी निगरानी में करवाया जा रहा है। गौर है कि पिछले कल करीब 10बजे से हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। यहां फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ की जो कटिंग की गई उसके कारण पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया। पहाड़ी दरकने के कारण हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया। कल शाम को अंधेरा हो जाने के कारण यहां कुछ नहीं किया जा सका और आज सुबह अब चट्टान को तोडऩे की प्रक्रिया शुरू की गई है। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमे मौके पर हैं और सारे कार्य को पूरी निगरानी में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि चट्टान को तोडक़र एक बार में ही स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि भविष्य में बार.बार कोई परेशानी न झेलनी पड़े। वहीं तहसीलदार रमेश राणा ने बताया कि वीरवार दोपहर को हाइवे यातायात के लिए वहाल कर दिया है।