आगरा – ताजमहल में पूजा करने के मामले में तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज

0
207

रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा में ताजमहल में पूजा करने पर एएसआई ने तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ थाना ताजगंज में एफआईआर दर्ज कराई है l एएसआई ने प्राचीन स्मारक एवं संरक्षण अधिनियम के तहत नई परंपरा शुरू करने पर ये एफआईआर दर्ज कराई है l 17 तारीख यानि शनिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीना दिवाकर ने ताजमहल में शाही मस्जिद के अन्दर महिलाओं के नमाज पढ़ने के स्थान पर पूजा की थी l महिलाओं ने पूजा करने का पूरा वीडियो बनाया था और उसे वायरल भी कर दिया था l पिछले दिनों 14 तारीख यानि मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक के बाद ताज में नमाज पढ़ी थी l ताज में नमाज अदा करने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंगदल ने ताजमहल में पूजा करने का ऐलान किया था l बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पूजा करने वाले हिन्दूवादी संगठन के लोग फरार हो गये है l इस मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों का मानना है कि ताजमहल एक धरोहर है l ताजमहल पर कोई विवाद नहीं चाहते हैं और न ही किसी तरह का झगड़ा फसाद चाहते हैं l मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोई तहरीर नहीं दी है l एसआई ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है l