कोटा – नकली घी बनाने का भंडाफोड़

0
131

किशोर सिंह /कोटा – त्योहारी सीजन में बड़ी मात्रा में नकली घी बाजार में उतारने के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। गुरुवार को उद्योग नगर क्षेत्र स्थित एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने एक हजार लीटर तैयार व कच्चा घी बरामद किया है। आरोपित किराना दुकान की आड़ में मकान में ही नकली घी का करखाना चला रहा था। पुलिस ने दो साल पहले भी कंसुआ स्थित एक मकान पर छापा माकर नकली घी का कारखाना पकड़ा था।

पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने बताया कि शहर में नकली घी बनाकर बाजार में बिकने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इस सूचना पर एएसपी अनंत कुमार के निर्देशन व उद्योग नगर थानाधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई।