खबर का असर : अस्पताल में ढोल नगाड़ा और जश्न पर जिलाअधिकारी ने दियेे जांच के आदेश

0
147

नन्द लाल/ शाहजहाँपुर – जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। यहां एक तरफ मरीज आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तो वही
डॉक्टर और कर्मचारी वार्ड में ही डीजे और भांगड़े पर नाच गाना करते नज़र आये। फिलहाल मामले  में जिला अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने जाँच के आदेश दे दिए है। भांगड़े पर जश्न का ये नज़ारा सरकारी जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर हाल का है जहां पास में ही आईसीयू वार्ड भी है। वार्ड में बेहद गंभीर मरीज भी भर्ती है। लेकिन बेशर्म डॉक्टरों और कर्मचारियों की शर्म मार चुकी है। मरीज दर्द से तड़प रहे है लेकिन अंदर भांगड़े पर डॉक्टर और कर्मचारी नाच रहे है। दरअसल यहाँ अस्पताल के तीन कर्मचारियों का रिटायरमेंट हुआ है जिसका जश्न अस्पताल में ही मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अस्पताल के बाहर भी मनाया जा सकता था लेकिंग अस्पताल प्रशासन ने बीमार और परेशान मरीजो के बीच मे नाच गाना शुरू कर दिया। अस्पताल की ही मुर्दाघर में एक मरीज की लाश भी रखी है। परिवार के लोग गम में डूबे है और आपरेशन थिएटर में भांगड़े पर जश्न। मामले सीएमएस का जवाब चौकाने वाला है। ।वहीअस्पताल में भांगड़े पर डांस के मामले में डीएम ने जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दिए है।