गुड़िया गैंगरेप हत्याकांड – देर रात कोटखाई थाने में बंद एक आरोपी की हत्या

0
187

शिमला- शिमला के कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप और हत्या मामले में पकड़े गए एक आरोपी की हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार कोटखाई थाने के भीतर ही इसके साथी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू ने नेपाली मूल के इस युवक की हत्या कर डाली।प्रारंभिक सूचना के अनुसार गैंगरेप और हत्या मामले में कुल छह आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा था। इनमें से एक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जबकि पांच आरोपी कोटखाई थाने में पुलिस रिमांड पर थे। इनमें राजू और सूरज नाम का यह युवक एक ही लॉकअप में बंद थे।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे थाने के भीतर दोनों आरोपी आपस में उलझ गए। आरोपी राजेंद्र नेपाली मूल के 29 वर्षीय सूरज पर टूट पड़ा। उसने उसे जोर से फर्श पर पटक दिया।इससे सूरज लहुलूहान हो गया और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। आईजी साउथ रेंज जहूर जैदी का कहना है कि एक आरोपी की हत्या हो गई है। जांच चल रही है।