कान्तापाल/ नैनीताल – नशा नहीं रोजगार दो। रोजगार के लिए पूरी व्यवस्था हो। रोजगार हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। पहाड़ के विकास के लिए राज्य बना तो राजधानी गैरसैंण क्यों नहीं आदि मुद्दों को लेकर आज नैनीताल स्थित गांधी चैक से गैरसेण के लिए जन जागरण पदयात्रा निकाली गई। जो 7 दिसंबर को गैरसैंण पहुंचेगी प्रवीण सिंह आंदोलनकारी का कहना है की नशा नहीं रोजगार दो काम का अधिकार दो राज्य की अवधारणा को लेकर एक पहाड़ी राज्य की लडाई लडी गई थी तो राजधानी पहाड़ में क्यों नहीं बनाई गई जब तक गैरसैंण राजधानी नहीं होगी तब तक पहाड़ का समग्र विकास नहीं होगा। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री पहाड़ में रहकर पहाड़ के दर्द को महसूस नहीं करेंगे तब तक दर्द का समाधान नहीं होगा। राज्य की अवधारणा में अब तक की सरकारे पूरी तरह से फेल रही हैं।
इन्ही सब मुददो को लेकर जन जागरण पदयात्रा गैरसैंण पहुंचकर 7 दिसंबर को गैरसैंण विधानसभा मैं धरना प्रदर्शन करने के साथ ही भूख हड़ताल करेंगे। प्रदर्शनकारियों कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती भूख हड़ताल जारी रहेगी।