कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में उस समय हडकम्प मच गया जब एक किग कोबरा साप नैनीताल के एक घर मे घुस गया, जिसे देखते ही घर वालो की जान आफत में बन आई, घर में किग कोबरा होने की सूचना मिलने पर किसी ने इसकी सूचना सांप पकड़ने वाले युवक को दी, जिसके बाद सांप पकडने वाला युवक अपने उपकरणो के साथ पहुचा और 2 घंटे की कडी मशक्क्त के बाद किग कोबरा को पकड कर डिब्बे में बंद कर ले गया और किग कोबरा के हैबीटेड वाले क्षेत्र में छोडा।
साथ ही सांप को पकडने वाला युवक निमीश बताते है आमतौर पर किग कोबरा सांपो की प्रजातियां मैदानी और गर्म क्षेत्रो मे पाए जाते है मगर ग्लोबल वार्मीग के चलते अब ये सांप पहाडो में दिखने लगे है, आपको बता दे निमीश नैनीताल में अकेले सांप पकडने वाले शक्स है और अब तक उन्होने नैनीताल के आसपास के इलाकों से दर्जनो किग कोबरा का सफल रैस्कुय कर इन्हे सुरक्षित जंगलो में छोड़ा है।