किशोर सिंह /जयपुर – देशभर में होली का पांच दिवसीय पर्व गुरुवार से शुरू हो गया l हर कोई ख़ुशी और रंगों के त्यौहार में मस्त है l गुलाबी नगरी के अराध्य गोविंद देव जी के मंदिर में भी होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। काफी संख्या में भक्तों ने ठाकुर जी के साथ गुलाल से होली खेली तो सारा वातावरण गुलाबी , गुलालमय हो गया l
महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में निज मंदिर प्रांगण में राजभोग आरती के बाद गुलाल होली खेली गई। भक्तों ने ठाकुरजी को अरारोट मिली गुलाल अर्पित की। राधे बोलो जय गोविंद बोलो के उद्घोष के साथ वातावरण गुंजायमान हो गया l