रिपोर्ट – किशोर सिंह /जोधपुर – इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान जालेली फौजदारा गांव के समीप मंगलवार सुबह क्रैश हो गया। यह देखते ही देखते आसमान में ही आग का गोला बन गया लड़ाकू विमान को पायलट ने आबादी क्षेत्र से दूर मोड़कर समय पर इजेक्ट कर लिया। शहर से बीस किलोमीटर की दूरी पर तभी जोरदार धमाके से साथ विमान एक खेत में जाकर गिर गया । गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान खेत में कोई काम नहीं कर रहा था। इस लड़ाकू विमान ने जोधपुर एयर बेस से नियमित अभ्यास के लिए मंगलवार सुबह अन्य कई विमानों के साथ उड़ान भरी थी । पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। धमाके की आवाज सुन मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। थोड़ी देर में एयरफोर्स द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया ।