नैनीताल – झूठी शिकायत पर होगी कार्यवाही

0
123

कान्तापाल/ नैनीताल  – नैनीताल पहुची अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्या स्वराज विद्वान ने प्रेस वार्ता में कहा राज्य मे अनुसूचित जाति आयोग अनुसूचित जाति के लोगो के हितो की रक्षा के बनाया गया है अगर कोई अनुसूचित जाति का व्यक्ति इसका दुरूप्रयोग करके झूठी शिकायत करते हुए नियमो के साथ खिलवाड करता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्वराज विद्वान ने कहा पूरे राज्य से कई तरह के मामले आयोग के सामने आए है जिसमे हत्या, बलात्कार, जमीन संबंधी मामलो में आयोग ने उन्हे न्याय दिलाते हुए अभी तक तीन हजार से ज्यादा मामले निस्तारित किए जा चुके है l