कान्तापाल/ नैनीताल – राज्य में हुए एनएच 74 भूमि मुआवजे घोटाले में नैनीताल जेल में बंद डीपी सिंह की तबियत खराब हुई है। खराब स्वास्थ्य के चलते डीपी सिंह को नैनीताल के बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के इलाज से डीपी सिंह के स्वास्थ्य में सुधार आने लगा है। हांलाकि मीडिया को डीपी सिंह से दूर ही रखा गया है और परिजन भी कुछ भी कहने से बच रहे है। डाक्टरों की मानें तो डीपी सिंह को रात में सीने में दर्ज के साथ रक्त चाप बढने की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था जिसमें अब सुधार हो रहा है,बीडी पाण्डे अस्पताल के डाक्टर एमएस दुग्ताल ने बताया कि कुछ रिपोर्ट आने के बाद डीपी सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। आपको बता दे कि डीपी सिह को एसआईटी ने एनएच घोटाले का मुख्य आरोपी बनाया है जो नैनीताल जेल में बंद हैं।