रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – प्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज 3 दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची हैं , राजभवन में पुलिस द्वारा गार्ड आफ आर्नर दिया गया जिसके बाद उन्होने कहा कि वो इस दौरे में नैनीताल की समस्याओ को जानेगी ताकि समस्याओं का समाधान हो सके, वहीं उन्होने कहा कि नैनीताल उत्तराखण्ड का हृदय है, पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ समय में बहुत अच्छा कार्य हुआ है जिस कारण उत्तराखण्ड में पर्यटन का काम भी बढ़ा है, और आने वाले समय में वो नैनीताल के अन्य पर्यटक स्थलों को भी विकसित करेंगी l
वहीं प्रदेश की बिगडती कानून व्यवस्था के मामले में उन्होने कहा कि उन्होने प्रदेश के डीजीपी से कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देश दिए है ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे।