Nainital नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूंका पकिस्तान का पुतला

0
168

रिपोर्ट – कान्ता पाल / नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में मुस्लिम समुदाय के लोग आज पाकिस्तान का पुतला लेकर सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकी हमलें को कायराना पूर्ण बताते हुए भीमताल में मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया । प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रधानमंत्री से अपील की है कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। मो0 हाफिज अनवर कादरी , शाही इमाम ने कहा आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म किए जाएं । साथ ही पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि पाकिस्तान दुबारा इस तरह की कायराना हरकत न कर सके।