नैनीताल – नैनीताल में मूसलाधार बारिश से पर्यटकों का आना कम हुआ

0
175

रिपोर्ट- कान्ता पाल/ नैनीताल – प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश का असर एक बार फिर सटीक साबित होता नजर आ रहा है, देर रात से नैनीताल समेंत आस पास के क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है, बारिश के चलते नैनीताल समेंत आस पास के पर्यटक स्थलो में सन्नाटा पसरा है देर रात से लगातार हो रही बारिस के चलते आम जन जीवन अस्त वयस्त हो गया है, जिससे स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बारिश के वजह से नैनीताल के आसपास के गांवो के कई लिंक मार्ग बंद है जिन्हें खोलने का काम जारी है, वहीं देर रात से हो रही बारिश से नैनीताल की। सड़को में पानी भर गया है तो वहीं शहर में बहने वाले सभी नाले उफान पर है। लगातार बारिश के चलते तापमान में गिरावट के साथ नैनीताल मे ठंड लौट आई है।