नैनीताल – पर्यटन नगरी में इलैक्ट्रिक बस का पहला ट्रायल सफल

0
245

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – आज इलैक्ट्रिक बस का हल्द्वानी से नैनीताल का पहला ट्रायल सफल रहा। हल्द्वानी से 12 बजे नैनीताल के लिए रवाना हुई इलैक्ट्रिक बस 2 बजे नैनीताल पहुंची। बस का किराया साधारण बस की दरों तरह है। इस इलैक्ट्रिक बस में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है बस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। पर्यवारण को धुंआ, ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त करने में पहाड़ों के लिए इस तरह की इलैक्ट्रिक बसें मील का पत्थर साबित हो सकती है। बस में यात्रा कर हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचे यात्रियों दिव्या भट्ट, ब्रजेश ने कहा साधारण बसों की अपेक्षा इस इलैक्ट्रिक बस का सफर ज्यादा आरामदायक रहा है। बस काफी सुविधाजनक और खुली खुली है इसमें यात्रियों को बैठने में कोई परेशानी नहीं हो रही है जहां इलेक्ट्रॉनिक बस से प्रदूषण कम होगा वही डीजल की बदबू और पहाड़ी इलाके के घुमावदार रास्तों में होने वाली उल्टियों से भी यात्रियों को निजात मिलेगी फिलहाल नैनीताल का सफर ठीक-ठाक रहा। अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस तरह कि बसे अन्य पहाड़ी रूटों पर कब तक संचालन होगी।