नैनीताल जिले के भीमताल और नैकुचियाताल पर्यटन की दृश्टी से बहुत महत्वपूर्ण है प्रकृति की गोद मे बसे इस शहर की सुंदरता देखते ही बनती हैै और पर्यटक इन्हे देखने के लिये दूर दूर से पहुचते है लेकिन अब यह सरकरी उदासीनता के चलते अपने वजूद की लडाई लडने के लिये मजबूर है नौकुचियाताल को भीमताल से जोडने वाली सडक बदहाल है जगह जगह बडे बडे गड्ढे है जिन पर गाडियो का चलना खतरे से खाली नही है ऐसे मे पर्यटक यहां आये भी तो कैसे । स्थानीय लोगो का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते यहां की सडके बदहाल है जिन पर कई बार दुर्घटनायें हो चुकी हैं इसलिये पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है लेकिन प्रशासन से कई बार मांग करने के बाद भी आज तक सडक पर कार्य नही हो पाया है।
जहां एक ओर स्थानीय जनता को इन सडको के कारण असुविधा हो रही है तो वही नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि सरकार सभी पर्यटक स्थलों की सड़को के सुधारीकरण को लेकर गंभीर है । लेकिन नैनीताल के आस पास के पर्यटन स्थलों की हालत देख लगता है कि सरकार के दावे खोखले साबित होे रहे हैं और सडको की हालत अभी भी खस्ता हाल है।